PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. सोमवार को राज्य में 162 संक्रमित मिले. राजधानी पटना में ही सिर्फ कोरोना के 59 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1169 हो गई है, जबकि पटना जिले में यह संख्या 649 है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 83 हजार 413 सैंपलों की जांच की गई.
पटना एम्स कोविड के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जिस बच्चे की मौत हुई है, उसे 12 दिन पहले पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. बच्चों को फेफड़े और दिल की समस्या थी. उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था और रविवार की देर शाम उसकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बच्चे के निधन की सूचना दी. कोरना संक्रमण से बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है.
बता दें सोमवार को सोमवार को राज्य में 162 संक्रमित मिले. राजधानी पटना में ही सिर्फ कोरोना के 59 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. पटना के अलावा भागलपुर में 32, खगड़िया में 8, गया में 7, रोहतास-बांका में 5, मधेपुरा व नालंदा में 4, कटिहार, अरवल, मुंगेर, नवादा, सहरसा, सुपौल व मुजफ्फरपुर में तीनतीन, बेगूसराय में 2 और अररिया, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा,सीतामढ़ी, सीवान व पश्चिमी चंपारण में 1 कोरोना संक्रमित मिले.