बिहार में फिर मिले 29 कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 1392

बिहार में फिर मिले 29 कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 1392

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 29 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1392 हो गई है. 


कोरोना पॉजिटिव 29 नए मामले चार जिलों से सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा गोपालगंज से 22 केस हैं, जबकि भागलपुर से 4, अरवल से दो और कटिहार से एक मामला सामने आया है.


स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जो जानकारी साझा की है. उसके मुताबिक 29 नए मामलों में से 4 महिलाएं हैं, जबकि बाकी 25 पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे कम उम्र 17 साल के एक युवक की है, जो गोपालगंज के मांझा का रहने वाला है. नए मरीजों में सबसे उम्रदराज 57 साल की एक महिला भागलपुर के नवगछिया की रहने वाली है.


गोपालगंज सदर इलाके से 12 नए केस आए हैं, जबकि 10 नए केस गोपालगंज के मांझा से हैं. इसके अलावे भागलपुर के नाथनगर से एक और नवगछिया से तीन के सामने हैं. कटिहार के आजमनगर से एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जबकि अरवल के मथिया से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है.