कांग्रेस ने बागी नेताओं को चेताया, कहा- उम्मीदवारी वापस ले नहीं तो होंगे सस्पेंड

1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Oct 2020 11:50:48 AM IST

कांग्रेस ने बागी नेताओं को चेताया, कहा- उम्मीदवारी वापस ले नहीं तो होंगे सस्पेंड

- फ़ोटो

PATNA:  बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए कांग्रेसी नेताओं को बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने चेताया हैं.   झा ने कहा है कि अपना उम्मीदवारी वापस ले नहीं तो अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड होंगे. 

6 साल के लिए होंगे सस्पेंड

बागी बनकर चुनाव में उतरे नेताओं को झा ने कहा है कि वह अपना बागी नेता अपना उम्मीदवार वापस लेकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए काम और समर्थन करें. महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करे. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पार्टी से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा. 

जिला से मांगी गई बागियों की सूची

कांग्रेस ने अपने बागी नेताओं के बारे में जानकारी मांगी है. इसको लेकर सभी जिला अध्यक्षों को बागी नेताओं के बारे में जानकारी देने के लिए बोला गया है. उसके बाद सभी बागियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. बता दें कि बीजेपी भी अपने कई विधायकों समेत 30 से अधिक नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. राजद और जदयू भी अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई कर चुकी है.