PATNA: गांधी मैदान में मानव श्रृंखला का आयोजन करने के लिए जल पुरूष के नाम से फेमस राजेंद्र सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को सम्मानित किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोग पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं.
जल है तो जीवन है
सीएम नीतीश ने कहा कि जल जीवन हरियाली का मतलब है कि जल के बाद हरियाली और जीवन है. तभी जीवन संरक्षित है. इसके लिए कार्य योजना बनाई गई है. मिशन के तहत इसका काम हो रहा है. यात्रा के दौरान देखा की इसको लेकर मनोबल था. पर्यावरण को लेकर बिहार के लोग चिंतित हैं. इसलिए यह मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है.
बिहार के सभी जिले रहे लिंक
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी मैदान में बिहार के नक्शा के हिसाब से गांधी मैदान में लोग खड़े हुए थे. चारों दिशाओं से यह श्रृंखला निकली और पूरे बिहार से जुड़ा. बिहार के हर जिला एक दूसरे से लिंक रहे हैं. चार बजे बिहार के मुख्य सचिव के पास आकंडा आ जाएगा. वह इसके बारे में बताएंगे कि कितने लोग शामिल होंगे. उम्मीद है कि टारगेट से अधिक लोग इस मानव श्रृंखला में लोग शामिल हुए हैं.
राजेंद्र सिंह से करते हैं चर्चा
सीएम नीतीश ने कहा कि जल पुरूष राजेंद्र सिंह भी शामिल हो रहे हैं. जब भी चर्चा करनी होती है उनसे सलाह भी लेते हैं. बिहार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इनसे सलाह लेते हैं. यूएनए के कंटी हेड भी शामिल हुए हैं. नीतीश कुमार ने उनको बधाई दी.