BETTIAH: बिहार के सरकारी स्कूलों शिक्षा की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षक अपनी हकरतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सैलरी के नाम पर मोटी रकम उठाने वाले ऐसे शिक्षक सरकार की तमाम कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेतिया में सामने आया है, जहां एक शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे पंखा झलवा रही है। सोशल मीडिया पर शिक्षिका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला बेतिया के योगापट्टी प्रखंड स्थित बगही पुरैना पंचायत के एक राजकीय प्राथमिक स्कूल का है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में शिक्षिका बबिता कुमारी एक कुर्सी पर बैठी है और दूसरे पर पैर पसार कर सो रही है। जबकि एक छात्रा शिक्षिका को पंखे से हवा करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंची थी लेकिन पढ़ाने के बजाए वह कुर्सी पर पैर पसार कर आराम से सो रही थी।
इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। मामला सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि शिक्षिका स्कूल में बीमार हो गई थी। जिसके बाद बच्चों ने उसे कुर्सी पर लेटा दिया था।