PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण
DESK: चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक को पास के ही गांव की लड़की पर दिल आ गया। युवक वोट मांगने गया हुआ था लेकिन उसे क्या मालूम की वह अपना दिल दे बैठेगा। चुनाव प्रचार के दौरान ही दोनों के प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों चुनाव प्रचार के बाद एक दूसरे से मिलने लगे। कई दिनों तक मिलने जुलने का सिलसिला चलता रहा। एक दिन दोनों गांव वालों ने देख लिया फिर क्या था दोनों को पकड़कर शादी करवा दी गयी।
मामला नालंदा के करायपसुराय स्थित छितर बगहा गांव का है जहां गांव वालों ने मिलकर एक प्रेमी युगल की शादी करवा दी। शादी दोनों परिवार की रजामंदी से हुई। इससे पहले दोनों घर से भाग गये थे। अपने प्यार को पाने के लिए दोनों ने अपने-अपने परिवारवालों को समझाने की भी कोशिश की थी।
लेकिन शुरू में कोई शादी के लिए तैयार नहीं था और एक दिन अचानक दोनों प्रेमी युगल को छिप-छिप कर मिलता देख ग्रामीणों ने पकड़ा और परिजनों से मिलकर इस संबंध में बात की और जब परिजन इस शादी को तैयार हुए तो दोनों की शादी करवा दी गयी। इस शादी से लड़का और लड़की दोनों काफी खुश है। रविकांत को आखिरकार काजल मिल गयी। दोनों की लव स्टोरी और प्रेम विवाह की चर्चा इलाके में खूब हो रही है।
बताया जाता है कि रविकांत पंचायत चुनाव में खड़ा हुआ था। वह सरपंच पद का उम्मीदवार था। लोगों से वोट मांगने के लिए वह घर-घर चुनाव प्रचार के लिए जाया करता था। वोट मांगने के दौरान रविकांत अपना दिल दे बैठा। काजल भी उसे पसंद करने लगी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और उसके बाद दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिलने भी लगे। दोनों के बीच प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि रविकांत और काजल ने एक दूसरे का दिल जीत लिया लेकिन अफसोस की रविकांत चुनाव हार गया।
सरपंच बनने का सपना रविकांत का टूट गया। चुनाव हारने के बाद अब उसका मकसद सिर्फ काजल को पाना रह गया और काजल भी उसे दिलो जान से चाहने लगी। अब दोनों शादी के बंधन में बंधना चाह रहे थे। लेकिन समाज के साथ-साथ परिवारवाले इस रिश्ते को लेकर तैयार नहीं थे।
एक दिन दोनों ने घर से भागने का प्लान बना लिया और दोनों नालंदा से भागकर पटना चले गये। जिसके बाद परेशान लड़की के परिजनों को बता चला कि पास के गांव के रामप्रवेश रविदास के बेटे रविकांत के साथ बेटी पटना में रह रही है। दोनों के परिजन जब पटना पहुंचे तब उन्हें देख रविकांत और काजल भी हैरान रह गये। दोनों को समझा-बुझाकर परिजन गांव लेकर पहुंचे। जहां गांव वालों की मौजूदगी में दोनों की शादी करायी गयी।