SUPAUL : बड़ी खबर सुपौल से है, जहां भीषण अग्निकांड में 7 घर जलकर राख हो गए। घटना ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनिया गांव के वार्ड संख्या 14 की है। जहां रविवार की देर रात चूल्हे से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 7 घर जलकर राख हो गए।
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले जागेश्वर मेहता के घर में लगी। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग काफी भयानक हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। अगलगी के दौरान एक खाद गोदाम में भी आग लग गई। जिससे गोदाम में रखे दर्जनों बोरा उर्वरक जलकर राख हो गया।
अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही देर रात छातापुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और अगलगी में हुए क्षति का आकलन किया। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल राहत सामग्री का भी वितरण किया गया।