बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 6 से अधिक जवान घायल

बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 6 से अधिक जवान घायल

SHEOHAR: खबर शिवहर से आ रही है, जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में थानेदार समेत 6 से अधिक जवान घायल हो गए हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां उत्तरी वार्ड संख्या 6 की है।


बताया जा रहा है कि पुरनहिया थाने की पुलिस को शराब बनाने और उसके भंडारण की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई और देर रात सिविल ड्रेस में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंच गई। देर रात सिविल ड्रेस में पुलिस को घर में देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम को घेरकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुरनहिया थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम में शामिल जवानों के साथ जमकर मारपीट की।


इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और गांव की घेराबंदी कर उपद्रवियों पर जमकर लाठियां चटकाई। इस दौरान पुलिस ने एक दर्ज से अधिक हमलावरों को हिरासत में लिया है। उधर, ग्रामीणों की पिटाई से थानेदार समेत अन्य घायल जवानों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस के डर से कई लोग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।