1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 01 Jul 2024 03:12:55 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: बड़ी खबर रोहतास के सासाराम से आ रही है, जहां कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबका दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मृतकों में पति-पत्नी और एक अन्य युवक शामिल है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडा की है।
मृतकों की पहचान बघैला थाना के पररिया निवासी वीरेंद्र पांडेय और उनकी पत्नी इंद्रा देवी के रूप में हुई है। तीसरा मृतक अगरेर थाना क्षेत्र के खुडनु का रहने वाले गुड्डू साह था। हादसे में कार का चालक और एक अन्य युवती बुरी तरह से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि वीरेंद्र पांडेय तथा इंद्रा देवी अपनी बेटी संध्या कुमारी का इलाज कराकर जमुहार के मेडिकल कॉलेज से अपने गांव जा रहे थे। जान पहचान हो जाने के कारण गुड्डू कुमार भी इस कार में सवार हो गया था लेकिन दुर्भाग्य से कार सासाराम-अकोढीगोला रोड के खंडा के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग दंपति के अलावा गुड्डू कुमार की भी मौत हो गई।
बता दे कि दंपति के अलावा मृतक गुड्डू कुमार जमुहार के मेडिकल कॉलेज में एएनएम के पद पर कार्यरत था। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक को के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा हादसे की जानकारी दिए जाने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।