ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024: दिल्ली में 'एम्बेसडर्स’ मीट' का हुआ आयोजन...कई देशों के प्रतिनिधिमंडल-राजदूत हुए शामिल

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024: दिल्ली में 'एम्बेसडर्स’ मीट' का हुआ आयोजन...कई देशों के प्रतिनिधिमंडल-राजदूत हुए शामिल

PATNA: बिहार का उद्योग विभाग सूबे में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में  “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 – एम्बेसडर्स’ मीट” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी और उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. यह कार्यक्रम आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स’ समिट 2024 जो 19-20 दिसंबर को पटना में प्रस्तावित है इसके एक प्रस्तावना कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया।  

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 – एम्बेसडर्स’ मीट” नई दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल ताजमहल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, और उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए. इस आयोजन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों, राजदूतों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें अमेरिका, रूस और जापान जैसे देशों के साथ-साथ इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, टीपीसीआई, एफआईईओ, एईपीसी, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल जैसे प्रतिष्ठित व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।  

अपने मुख्य संबोधन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के औद्योगिक विकास और सतत विकास की दिशा में हो रही प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ''बिहार एक व्यवसाय-अनुकूल माहौल बनाने में अग्रणी है, जहां रणनीतिक नीतियों को समावेशी विकास के दृष्टिकोण के साथ जोड़ा गया है। हम आर्थिक समृद्धि और वैश्विक साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“  उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने राज्य की असीम संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा, ''बिहार खाद्य प्रसंस्करण, अक्षय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। एम्बेसडर्स’ मीट जैसे कार्यक्रम दीर्घकालिक सहयोग को मजबूत करने और बिहार को नवाचार एवं निवेश का केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।“  

इस कार्यक्रम में बिहार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, सतत औद्योगिक प्रक्रियाओं और क्षेत्र-विशिष्ट विकास रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न विभागीय सचिवों, जैसे आईटी, श्रम, और ऊर्जा, ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य की पहलों पर प्रस्तुतियां दीं। विदेशी प्रतिनिधिमंडलों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ हुई संवादात्मक चर्चा ने व्यापारिक संबंधों के विस्तार, द्विपक्षीय सहयोग और बिहार के विकास पथ के साथ वैश्विक विशेषज्ञता के मेल को बढ़ावा दिया।  एम्बेसडर्स’ मीट ने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स’ समिट 2024 के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया और बिहार को वैश्विक व्यापार और निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित किया। यह पहल राज्य की प्रगतिशील, समावेशी और निवेशक-केंद्रित औद्योगिक दृष्टि को दर्शाती है।