बिहार : बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

बिहार : बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

PASHCHIM CHAMPARAN : बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से आ रही है, जहां बेतिया-बगहा एनएच 727 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं. पत्नी को चिंताजनक हाल में पटना रेफर कर दिया गया है. बाइक सवार परिवार को रौंदने के बाद बस भी पलट गई. इस घटना में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. 


बताया जा रहा है कि लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर देवराज निवासी राजू श्रीवास्तव अपनी पत्नी आरती के साथ बेटे शुभम का इलाज करा कर बाइक बेतिया से लौट रहे थे. तभी एक बस दूसरे बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार परिवार को रौंद दिया और आगे जाकर बस भी पलट गई. इस घटना में बाइक सवार राजू श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए लौरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घटना लौरिया थाना क्षेत्र के पराऊ टोला पेट्रोल पंप के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही लौरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन बस का चालक फरार हो गया है. इस घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.