बिहार: 24 घंटा के भीतर हत्या की दो वारदात से सनसनी, बदमाशों ने बुजुर्ग शख्स को मौत के घाट उतारा

बिहार: 24 घंटा के भीतर हत्या की दो वारदात से सनसनी, बदमाशों ने बुजुर्ग शख्स को मौत के घाट उतारा

SEOHAR: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। मुंगेर में 24 घंटा के भीतर बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। अपराधियों ने दुकान में घुसकर एक बुजुर्ग शख्स की गला दबाकर जान ले ली। 


मृतक की पहचान मुंगराठा वार्ड नंबर 4 के रहने वाले संजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजय कुमार किराना की दुकान में बैठे थे, तभी बदमाश दुकान में घुसे और गला दबाकर उन्हे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में मौके पह पहुंची पुलिस टीम मामले के छानबीन में जुट गई है। 


एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस हत्या के सभी पहलूओं पर जांच कर रही है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि शिवहर जिले में पिछले 24 घंटा के अंदर दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा