Bihar Breaking News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, पति-पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा

Bihar Breaking News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, पति-पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा

NALANDA: नालंदा में पति और पत्नी की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है। धारदार हथियार से वार कर दोनों पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या की गई है। इतना ही नहीं हत्या के बाद दोनों शवों को जलाने की भी कोशिश की गई है। घटना छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोंगी गांव का है।


मृतक पति-पत्नी की पहचान दोंगी गांव निवासी विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि वह दूसरे मकान में रहता है और सुबह जब माता और पिता के घर पर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ था और नाली से खून बह रहा था।


विपिन जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि उसके मां और पिताजी आग के लपेट में थे। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों को फोन कर बुलाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने के बाद छबीलापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।


दोनों शव का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख हो गया है, कमरे में खून ही खून दिखाई दे रही है। फिलहाल इस घटना को अंजाम क्यों दिया गया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। एक साथ दो लोगों की हत्या से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।