MOTIHARI: बड़ी खबर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे की बड़ी खेप को जब्त किया है। लखौरा थाना ने छोटा पकही में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 10 करोड़ के नशीले पदार्थों को बरामद किया है।
दरअसल, मोतिहारी पुलिस को खबर मिली थी कि एक घर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों को स्टोर किया गया है। इस सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लखौरा थाना ने छोटा पकही में भोला राय के घर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान भोला राय घर से लगभग 11 किलो स्मैक, 6 किलो चरस और दो किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में माफिया भोला राय को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतीहारी पुलिस की नजर नेपाल के सीमाई इलाकों पर है, जहां तस्कर काफी सक्रिय हैं। नेपाल से ड्रग्स की खेप लखौरा लाई गई थी और यही से सभी को डिस्पैच करना था। पुलिस गिरफ्तार भोला राय के लिंकेज की भी पूरी जानकारी हासिल कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ड्रग्स किसको डिलीवर करना था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही सूखे नशे का चलन बढ़ता जा रहा है। दूसरे राज्यों से माफिया शराब की बड़ी खेप बिहार पहुंचा ही रहे हैं। इसके साथ ही साथ सूखे नशे का कारोबार भी चरम पर है। आए दिन भारी मात्रा में सूखे नशे की खेप जब्त हो रही है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम