बिहार बोर्ड में परीक्षा के नाम पर 'खेल', पैसा नहीं दोगे तो कर देंगे फेल! छपरा का वीडियो वायरल

बिहार बोर्ड में परीक्षा के नाम पर 'खेल', पैसा नहीं दोगे तो कर देंगे फेल! छपरा का वीडियो वायरल

CHHAPRA : बिहार बोर्ड की परीक्षाओं का ऐलान हो चुका है. छात्र तैयारियों में जुटे हैं. साथ ही प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी हो रही है. लेकिन छपरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर फिर बड़ा सवाल उठ रहा है. 


छपरा के मांझी में कॉलेज के एक कर्मचारी का छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है. वीडियो में मांझी इंटर कॉलेज का एक कर्मचारी छात्रों को पास करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है. वो छात्रों से कह रहा है कि अगर मनचाहे नंबर चाहिए तो 200 रुपए लगेंगे. 


हर विषय के लिए अलग रेट तय किया गया है. विज्ञान के विषय, रसायन, भौतिकी और जीव विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा में पैसा देने वाले को 30 में से 29 और 28 नंबर दिए जाते हैं. इतना ही नहीं  पैसे नहीं देने वाले को 10 से 15 नंबर ही दिए जाते हैं.


कर्मचारी छात्रों को यह बताते हुए दिख रहे हैं कि एक विषय के लिए 200, दो विषय के लिए 400 और तीन विषय के लिए 500 रुपए लगेंगे. पैसे नहीं देने वाले छात्रों को नंबर काटने और फेल करने की धमकी भी दी जा रही है. यह वीडियो खुद एक छात्र ने बनाया है.