PATNA: कुछ देर में बिहार मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही बोर्ड का बेवसाइट स्लो हो गया है. यह बेवसाइट खुल नहीं रहा है. 504 इरर बता रहा है. अब सवाल है कि ऐसे में लाखों छात्र कैसे अपना रिजल्ट कैसे चेक करेंगे.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन रिजल्ट कुछ देर में जारी करेंगे. परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट http://onlinebseb.in और http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है.
15 लाख स्टूडेंट हुए थे शामिल
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी. रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट इंतजार कर रहे है. सबकी नजर साढ़े 12 बजे जारी होने वाले रिजल्ट पर टिका हुआ है.