बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, अगले सप्ताह जारी हो सकता है रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, अगले सप्ताह जारी हो सकता है रिजल्ट

PATNA : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।


सूत्रों के अनुसार, मैट्रिक टॉपरों की कॉपियां शनिवार तक बोर्ड ऑफिस पहुंच जाएंगी। विशेषज्ञों द्वारा कॉपियों की जांच के बाद टॉपर्स का इंटरव्यू शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले सप्ताह बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हो सकता है। 


बिहार बोर्ड ने 30 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।इस बार मैट्रिक की मैट्रिक परीक्षा में लगभग 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। हालांकि मोतिहारी के 25 केंद्रों पर हुए गणित की कॉपियां एक-दो दिन में जांच ली जाएंगी।