बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया परिणाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया परिणाम

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया। पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बार के आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। बिहार सरकार के आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in  और  biharboardonline.com  पर मैट्रिक परीक्षा के परिणाम छात्र देख सकते हैं।


छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गयी थी। जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की 8 मार्च को जारी की किया गया था। जिसके बाद 11 मार्च तक छात्रों को आपत्तियों के लिए मौका दिया गया था।


कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च को ही पूरा हो चुका था। मोतिहारी जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों में पर्चा लीक होने के कारण दोबारा परीक्षा हुई है। वहां के छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन भी 27 मार्च तक पूरा कर लिया गया। कॉपियों की चेकिंग के बाद टॉपर्स की कॉपियों की री-चेकिंग टॉपर्स का इंटरव्यू किया गया। बिहार बोर्ड ने निर्धारित समय सीमा के भीतर परिणाम घोषित कर इस बार भी देश में सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर दिया।