बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज आएगा, इस ऑफिशियल वेबसाइट पर देंखे

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज आएगा, इस ऑफिशियल वेबसाइट पर देंखे

PATNA: इंटर रिजल्ट के बाद अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आज जारी करेगा। आज यानि गुरुवार को दोपहर एक बजे मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे।  इस बात की जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार के मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं। आज दोपहर एक बजे मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट जारी करेंगे। बिहार बोर्ड यह रिजल्‍ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.inbiharboardonline.com पर जारी करेगा।  


छात्र अपना रिजल्‍ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गयी थी। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की 8 मार्च को जारी की किया गया था। जिसके बाद 11 मार्च तक छात्रों को आपत्तियों के लिए मौका दिया गया था।