PATNA : बिहार में कदाचार मुक्त परीक्षा हो पाए इसके लिए बिहार बोर्ड में अब सख्त कदम उठा लिया है। बिहार बोर्ड की परीक्षा में नकल करने वाले को जुर्माना और जेल दोनों की सजा झेलनी पड़ सकती है। बिहार बिहार बोर्ड ने तय किया है कि अगर परीक्षा में कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया तो उसे 2 हजार का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है। जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा भी दी जा सकती है।
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा को लेकर यह गाइडलाइन जारी की है। बोर्ड ने इसके लिए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधानों को लागू करने का फैसला किया है। सभी केन्द्राधीक्षकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश भेजने की तैयारी हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी को की तैनाती की जाएगी साथ ही साथ पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।
बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 13 फरवरी के बीच में होने जा रहा है। सैद्धांतिक परीक्षा में राज्य भर के अंदर 3123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना जिले में कुल 82 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जाएगी। इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 13 लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोविड गाइडलाइन का पालन परीक्षा के दौरान किया जाएगा। मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी जरूरी होगा।