PATNA : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के रिजल्ट के बाद अब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की बारी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्दी ही मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने वाला है। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच भी लगभग पूरी होने जा रही है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों की माने तो अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है। फिलहाल रिजल्ट के लिए कोई डेट नहीं बताया गया है लेकिन पूरी उम्मीद है कि रिजल्ट अगले माह जारी हो जाएंगे। जिस तरह बोर्ड ने महज 43 दिनों के अंदर इंटरमीडियट के तीनों संकायों साइंस-आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है उससे मैट्रिक का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मैट्रिक के कॉपियों के जांच की प्रक्रिया भी लगभर पूरी होने जा रही है।
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा फरवरी महीने में ली गयी थी। परीक्षा फरवरी महीने में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।