PATNA: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर की परीक्षा के लिए नई व्यवस्था लागू की है. फरवरी में होने वाली मैट्रिक-इंटर की बोर्ड परीक्षा में कॉपी पर परीक्षार्थियों का फोटो रहेगा. इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 30 लाख परीक्षार्थियों की दो करोड़ को अधिक कॉपियों पर उनके फोटो प्रिंट रहेंगे.
फर्जी परीक्षार्थियों पर नकेल कसने के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से ये व्यवस्था लागू की गई है. परीक्षार्थियों की कॉपी और OMR शीट पर फोटो के साथ पूरी डिटेल होगी. बिहार बोर्ड की परीक्षा में हर साल दूसरे परीक्षार्थी के बदले कोई दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े जाते हैं. नई व्यवस्था से इस पर रोक लग जाएगी. नई व्यवस्था लागू होने से किसी और के बदले कोई और परीक्षा नहीं दे सकेगा.
बिहार बोर्ड की ओर से इस साल से प्री-प्रिंटेड कॉपी, ओएमआर शीट दी जा रही है, जिसमें परीक्षार्थी का रोल नंबर, रोल कोड, नाम समेत सारी डिटेल पहले से ही अंकित रहेंगी. अगले साल होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में कई तकनीकी चीजों को भी लागू करने की योजना है. इसके अलावा पहले की तरह दो स्तर पर चेकिंग, हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की नियुक्ति, एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था समेत कई नियम लागू रहेंगे.