PATNA : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 का आयोजन आगामी 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएँगी. इसके लिए जिलांतर्गत 74 केंद्रों पर संचालित होगी. प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह् से 12.45/ 12.15 बजे अपराह् तक और द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह् से 5:00/ 4:30 अपराह्न तक होगा.
जिला अंतर्गत कुल 74 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें पटना सदर अनुमंडल में 33, पटना सिटी अनुमंडल में 13, दानापुर अनुमंडल में 10, बाढ़ अनुमंडल में, मसौढ़ी अनुमंडल में 5 एवं पालीगंज अनुमंडल में 6 केंद्र बनाए गए हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना को संपूर्ण कार्य के वरीय प्रभार का दायित्व दिया गया है. उन्हें सभी कार्य ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी पटना, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना, सभी पुलिस उपाधीक्षक पटना उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. जिलाधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों को स्वयं भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.
छात्र को बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम डेट 2022 टाइम टेबल पीडीएफ़ जारी किए जाने से पहले पूरे बिहार बोर्ड 10वीं सिलेबस को कवर कर लेना चाहिए. बीएसईबी 10वीं टाइम टेबल 2022 के अनुसार मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम डेट टाइम टेबल पीडीएफ के अनुसार छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त प्रदान किए जाएँगे.