ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बिहार: बीजेपी विधायक के खिलाफ आरजेडी नेता ने दर्ज कराया केस, अपहरण और मारपीट का लगाया आरोप

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 26 May 2023 05:48:04 PM IST

बिहार: बीजेपी विधायक के खिलाफ आरजेडी नेता ने दर्ज कराया केस, अपहरण और मारपीट का लगाया आरोप

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक आरजेडी नेता ने बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी नेता ने बीजेपी विधायक पर अपहरण का संगीन आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात कही है। आरजेडी नेता ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में बीजेपी विधायक समेत आधा दर्ज लोगों के खिलाफ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीजेपी विधायक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज होने के बाद जिले में सियासत गर्म हो गई है।


दरअसल, साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह पर आरजेडी नेता तुलसी राय नेता का अपहरण कर उनकी पिटाई करने का आरोप लगा है। पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय दोनों शामिल हुए थे, जहां से निकलने के बाद विवाद शुरू हो गया। आरजेडी नेता तुलसी राय ने आरोप लगाया है कि विधायक राजू सिंह ने न सिर्फ उके साथ मारपीट की है बल्कि हथियार के बल पर जबरन उठाकर अपने साथ ले गए और जान से मारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी विधायक जान मारने की बात कह रहे थे तभी उनके समर्थक ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी, अगर पुलिस समय से नहीं पहुंचती तो आज वे जिंदा नहीं होते। 


वहीं भाजपा विधायक राजू सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि तुलसी राय और वे खुद तिलक समारोह से आगे-पीछे निकले थे। रास्ते में तुलसी राय उनकी गाड़ी को साइड नहीं दे रहे थे और जब साइड देने के लिए कहा तो आरजेडी नेता तुलसी राय ने गाली गलौज की। पूरे मामले पर पुलिस ने कहा है कि देर रात अपहरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक कोल्ड स्टोरेज के पास से तुलसी राय और बीजेपी विधायक राजू सिंह को एक साथ पाया गया था। तुलसी राय का बयान कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया गया हैं। तुलसी राय के बयान पर राजू सिंह समेत आधा दर्जन को नामजद एवं करीब एक दर्जन अज्ञात समर्थकों पर केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।


बता दें कि हाल ही में साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह पर पारू के सीओ और राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। उस मामले में भई सीओ के बयान पर पारू थाना में एससी एसटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत राजू सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। उस मामले में राजद नेता तुलसी राय ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर साहेबगंज विधायक को खुला चैलेंज दिया था और कहा था कि यहां गुंडागर्दी नहीं चलेगी।