PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी से आ रही है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के पहले अपनी नई प्रदेश से कार्य समिति की घोषणा कर दी है.
बीजेपी की नई प्रदेश से कार्यसमिति में कुल 342 सदस्यों को जगह मिली है. जबकि स्थाई आमंत्रित सदस्यों के तौर पर 202 और विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर दो लोगों को जगह मिली है.
प्रदेश कार्यसमिति में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का नाम सबसे ऊपर है, इसके अलावा प्रेम कुमार, नित्यानंद राय, नंदकिशोर यादव, राधा मोहन सिंह डॉक्टर सीपी ठाकुर, मंगल पांडे, रविशंकर प्रसाद, गोपाल नारायण सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, रेणु देवी, सैयद शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, रमा देवी, रामकृपाल यादव, संजय प्रकाश मयूर, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रामाधार सिंह, आरके सिन्हा, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिन्हा, बालेश्वर सिंह भारती समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं.
बीजेपी की नई प्रदेश से कार्य समिति में पूर्व सांसद आरके सिन्हा के बेटे ऋतुराज सिन्हा को भी जगह दी गई है. इसके अलावा जेडीयू छोड़कर बीजेपी में आने वाले भीम सिंह भी कार्य समिति के सदस्य हैं. कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य के तौर पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, भोजपुर के सांसद आरके सिंह, गया के सांसद हरि मांझी, अररिया के प्रदीप कुमार सिंह के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा, विनोद नारायण झा, विनोद कुमार सिंह, ब्रजकिशोर बिंद, रामनारायण मंडल, प्रमोद कुमार राणा, रणधीर सिंह को भी स्थाई आमंत्रित सदस्य के तौर पर जगह दी गई है. सांसद छेदी पासवान, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, पूर्व सांसद अनिल यादव को भी स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर रोहतास से आने वाले राजेंद्र सिंह और मोतिहारी से आने वाले सुनील नाथ तिवारी को जगह दी गई है.