1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Jun 2020 11:53:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना काल के बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के अंदर सोशल मीडिया की भूमिका बड़ी रहने वाली है. भारतीय जनता पार्टी का आईटी सेल अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में ज्यादा मजबूत है और अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया आईटी सेल की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है.
बीजेपी आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक मनन कृष्णा ने नई टीम का ऐलान किया है. इस नई टीम में 4 सह संयोजक, 7 क्षेत्रीय प्रभारी और 9 प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी बनाए गए हैं. अनमोल शक्ति, रवि शंकर कुमार, रितेश रंजन और शुभम राज सिंह को सह संयोजक बनाया गया है.
क्षेत्रीय प्रभारी के तौर पर अभी कुमार अतुल, मुकुंद चौधरी, रोशन झा, बृजेश सिंह, कमल अवस्थी, ओमप्रकाश, बिट्टू, केशव, तरुण को जिम्मेदारी दी गई है. जबकि प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी के तौर पर रौशन यादव, रवि, सुमित पांडे, दयाशंकर राय, आयुष झा, बिंदु सिंह, विक्रम सिंह, आदित्य पांडे, सिद्धार्थ चौधरी और पिंटू मौर्य को जिम्मेदारी मिली है.