कोरोना ने बिहार BJP नेताओं को पार्टी कार्यालय तक सीमित कर दिया, टेलीविजन पर देखा राम मंदिर का भूमि पूजन

कोरोना ने बिहार BJP नेताओं को पार्टी कार्यालय तक सीमित कर दिया, टेलीविजन पर देखा राम मंदिर का भूमि पूजन

PATNA : कोरोना काल के बीच अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई। बेहद सीमित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया और बिहार के बीजेपी नेताओं को भी कोरोना ने प्रदेश कार्यालय तक सीमित कर दिया। कोरोना संक्रमण के कारण बिहार का कोई भी बीजेपी नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका लेकिन प्रदेश कार्यालय में सब ने टेलीविजन पर बैठकर इसका सीधा प्रसारण अवश्य देखा। 


प्रदेश कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार समेत बीजेपी के अन्य नेताओं ने अयोध्या में मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को देखा। अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम के खत्म होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हिंदुस्तान की सदियों पुरानी मुराद आज पूरी हो गई। आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा क्योंकि हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों की वर्षों की तपस्या सफल हो गई है। 25 पीढ़ियों से जिस बात की प्रतीक्षा हम कर रहे थे वह आज पूरी हो गई। 


डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राम मंदिर भूमि पूजन के बाद कहा है कि राम जन्मभूमि के लिए सैकड़ों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। आडवाणी जी ने रथयात्रा कर इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदल दिया। अशोक सिंघल, महंत रामचंद्र दास, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह जैसे नेता इस आंदोलन में सक्रिय रहे। वहीं 92 साल के वरिष्ठ वकील पारासरन और पुरातत्ववेत्ता के के मोहम्मद ने इसमें अब अद्भुत योगदान दिया। 30 वर्षों के संघर्ष के बाद मिली सफलता गौरव का क्षण प्रदान कर रही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी इसे गौरव का क्षण बताया है।