PATNA :सुन कर आपको अटपटा लग रहा होगा। लेकिन ये सही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अपने धुर विरोधी पार्टी बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की बातों से इत्तेफाक रखते हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी अध्यक्ष की समस्या के सहारे केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद यादव को निशाना बनाया है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि BSNL को किसने बर्बाद किया? और आपने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी को इस समस्या के लिए टैग किया है ना वो हम दो वर्ष पूर्व कर चुके है। वो जवाब नहीं देंगे। BSNL की बात करेंगे तो आपको सरकार कहेगी, Jio हो बिहार के लाला। दरअसल तेजस्वी ने ये बात बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के उस ट्वीट पर लिखी हैं जिसमें उन्होनें केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को टैग करते हुए बीएसएनएल की खराब सर्विस की शिकायत की है।
तेजस्वी यादव डॉ संजय जायसवाल की उन बातों से इत्तेफाक रखते हैं जिसमें उन्होनें लिखा कि बेतिया में BSNLकी स्थिति काफी जर्जर है। लॉकडाउन के कारण रोजाना सैंकड़ो फ़ोन आते हैं, उनसे कभी साफ आवाज में बात नहीं हो पाती और ईधर से फोन लगता ही नही। सांसद के तौर पर हमें दूसरा नंबर लेने की इजाजत भी नहीं है। अन्य सांसद भी इस समस्या से अवश्य दो-चार हो रहे होंगे। अब तेजस्वी यादव ने बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया सांसद महोदय की बातों के हवाले से केन्द्र सरकार को निशाने पर भी ले लिया है।
तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए जो कुछ भी लिखा हैं उसे कम शब्दों में भी समझा जा सकता है। तेजेस्वी यादव ने लिखा है कि BSNL की बात करेंगे तो आपको सरकार कहेगी, Jio हो बिहार के लाला। दरअसल ऐसा कह कर उन्होनें केन्द्र सरकार और रिलायंस जियो के मालिक और देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सांठ-गांठ की पोल भी खोलने की कोशिश की है। तेजस्वी ने ये बताना चाहा है कि सरकार JIO को आगे बढ़ाने के लिए BSNL की लुटिया डुबोने में लगी है।