बिहार : बिल्ली के कारण कट गई 40 हजार घरों की बिजली, गर्मी से बेहाल हो गए लाखों लोग

बिहार : बिल्ली के कारण कट गई 40 हजार घरों की बिजली, गर्मी से बेहाल हो गए लाखों लोग

PATNA : भीषण गर्मी और पहले से ही पावर कट की मार झेल रहे पटना के लोगों को एक बिल्ली के कारण भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। बिल्ली की कारस्तानी के कारण राजधानी के करीब 40 हजार घरों की बिजली एक साथ कट गई। लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे लेकिन जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा।


बिजली विभाग के अधिकारियों ने जो बात कही उसे सुनकर लोगों हैरान हो गए। पता चला कि एक बिल्ली के पावर ग्रिड पर कूदने के कारण एक के बाद एक तीन ट्रांसफार्मर जल गए हैं। जिसके कारण करीब 40 हजार घरों की बिजली चली गई। करीब 40 मिनट के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।


जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के गायघाट स्थित पावर ग्रिड में अचानक कहीं से एक बिल्ली कूद गई। बिल्ली के कूदने के बाद जोरदार आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने के कारण 80 एमवीए के तीन ट्रांसफार्मर जल गए जिससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे 40 हजार घरों में अंधेरा छा गया और पटना सिटी का बड़ा भाग अंधेरे में डूब गया था। जिसके कारण करीब एक लाख लोग 40 मिनट तक गर्मी से बेहाल रहे। इस घटना के बाद इलाके में बिल्ली की चर्चा जोरों पर है।