बिहार : बिजली के टावर से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

बिहार : बिजली के टावर से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

SAMASTIPUR : खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है। यहां शुक्रवार की सुबह युवक का शव हाईटेंशन बिजली के टावर से लटका पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत को लोग प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं।


मृतक की पहचान कानुविशनपुर पंचायत निवासी ललित महतो के बेटे पंकज महतो के रूप में की गई है। ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा है कि युवक ही हत्या करने के बाद शव को बिजली के टावर से लटका दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत के सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के मुताबिक पंकज महतो का गांव के ही किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।


इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हो गई थी। लड़की के परिजनों ने पंकज और उसके परिजनों को हत्या की धमकी दी थी। जानकारी के मुताबिक पंकज की गर्लफ्रेंड गाने लिखकर उसे देती थी। पंकज उस गाने को गाता था और यूट्यूब पर अपलोड कर देता था। दोनों का मानना था कि इससे दोनों के लड़की के परिजन खुश होकर दोनों की शादी के लिए राजी हो जाएंगे, लेकिन हुआ इसके ठीक उल्टा। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।