Bihar Crime News: पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश को लगी गोली; क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के दौरान की फायरिंग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Nov 2024 01:37:58 PM IST

Bihar Crime News: पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, कुख्यात बदमाश को लगी गोली; क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के दौरान की फायरिंग

- फ़ोटो

MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात समीर सिंह को गोली लगी है। बैंक लूट, हत्या समेत अन्य संगीन मामलों में पुलिस को शार्प शूटर की तलाश थी। क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के दौरान कुख्यात ने पुलिस पर गोली चला दी।


दरअसल, डुमरिया घाट पुल के पास बदमाशों ने पिछले दिनों लूटपाट के दौरान ICICI बैंक के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में थी। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी समीर सिंह लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।


समीर सिंह को अरेस्ट करने के बाद पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट कराने के लिए उसको अपने साथ ले गई, जहां उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। जिसके बाद आत्मरक्षा को लेकर पुलिस ने गोली चला दी, जो समीर के दोनों पैरों में जाकर लगी। गोली लगने के बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।


घटना के बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।  पूरे मामले पर मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस हत्याकांड में दो अन्य अपराधी भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके अलावे सीएसपी लूटकांड में भी इनकी संलिप्ता रही है। कुख्यात समीर के ऊपर दर्जन भर आपराधिक मामले हैं।

रिपोर्ट- सोहराब आलम