बिहार: भीषण अगलगी में 25 से अधिक घर जलकर खाक, कई मवेशियों की झुलसकर मौत

बिहार: भीषण अगलगी में 25 से अधिक घर जलकर खाक, कई मवेशियों की झुलसकर मौत

BAGAHA: बगहा में भीषण अगलगी से करीब 25 से अधिक घर जलकर खाक हो गये वही दर्जनों मवेशियों की आग में झुलसने से मौत हो गयी है। घटना का कारण रसोई गैस सिलेंडर में आग लगना बताया जा रहा है। सिलेंडर में लगी आग से पहले एक घर में आग लगी फिर फिर देखते ही देखते कई घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग इतनी भयावह थी की फोन कर यूपी से दमकल की गाड़ियों को मंगवाया गया था। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। 


बगहा में आग ने कहर बरपाया है। अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। शनिवार को हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और ठकराहां गांव में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये। वही कई मवेशियों की आग में झुलसने से मौत हो गयी। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर बीडीओ अजित कुमार सिंह और सीमावर्ती यूपी के तमकुही राज के सीओ (डीएसपी) फूलचंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन किया गया। बताया जाता है कि आग को बुझाने के लिए यूपी से अग्निशमन की गाड़ी को मंगाया गया था।