NALANDA: बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ। मालगाड़ी की चपेट में आने से कटकर 70 से अधिक भेड़ों की मौत हो गयी। घटना सिलाव प्रखंड के कड़ाह गांव की है। जहां रेलवे लाइन पर हुए दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
बताया जाता है कि बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर बिहारशरीफ से राजगीर की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी। इसी दौरान पशुपालक भेड़ों के एक बड़े झुंड को रेलवे लाइन से पार करा रहा था तभी इसी बीच अचानक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी की स्पीड काफी तेज थी। इसके पहले कि पशुपालक कुछ समझ पाता एक दूसरे के पीछे समूह में चल रही भेड़ें कटती चली गईं।
पशुपालक भेड़ों को रेलवे ट्रैक से हटाना चाहा पर उसमें उसे कामयाबी नहीं मिली और एक-एक करके करीब 70 से अधिक भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही कटकर झुंड में चल रहे सभी भेड़ों की मौत हो गई। इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह खून बिखर गये।
इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी। एक साथ इतने सारे भेड़ों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों के अंदर कई भेड़ों की मौत हो गयी है। कल ही पटना में कुत्तों के हमले से 38 भेड़ों की जान चली गयी थी। घटना पटना के फुलवारीशरीफ के गोनपुरा इलाके की थी जहां दीवार को फांदकर घुसे आवारा कुत्तों ने 38 भेड़ों पर हमला बोला। जिससे घायल भेड़ों की मौत हो गयी। पटना में कल 38 भेड़ों की मौत के बाद आज नालंदा में 70 से अधिक भेड़ों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी।