1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 Apr 2022 07:43:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होनी है। इसमें आवेदन के लिए बीएड 25 अप्रैल से पोर्टल खुल जाएगा। अभ्यर्थियों को आवेदन में एक हजार रुपये शुल्क देना होगा।
बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राशि ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई है। 18 से 21 मई तक लेट फाइन के साथ आवेदन कर सकते हैं। 9 जून को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जबकि 23 जून को संयुत प्रवेश परीक्षा होगी। राज्य भर में करीब 330 कॉलेजों में लगभग 35 हजार सीटें हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा में 120 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। दो घंटे की परीक्षा होगी। हर सवाल एक अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफिकेशन मार्क्स 35 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 30 प्रतिशत रखा गया है।