बिहार: निजी बैंक के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, जेब सें सुसाइड नोट बरामद

बिहार: निजी बैंक के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, जेब सें सुसाइड नोट बरामद

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक निजी बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। मृतक गार्ड के पॉकेट से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। घटना देवरिया थाना क्षेत्र के देवरिया चौधरी टोला की है।


मृतक गार्ड की पहचान देवरिया चौधरी टोला निवासी पप्पू चौधरी के रूप में हुई है जो मुजफ्फरपुर शहर के एचडीएफसी बैंक में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी खत्म होने के बाद पप्पू चौधरी अपने घर देवरिया चौधरी टोला जाने के लिए निकला था और बीच रास्ते में ही उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले के छानबीन में जुट गई है। सुसाइड नोट में पप्पू चौधरी ने लिखा है कि, हम अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं.. किसी को नहीं फंसाया जाए, इसमें किसी की गलती नहीं है’।


फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि पप्पू चौधरी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। पूरे मामले में सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देवरिया थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक का सुरक्षाकर्मी अपने ही गन से सुसाइड किया है उसके पॉकेट से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुटी है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।