Bihar weather update : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट गन्ने में छुपाकर यूपी से लाई गई थी 120 कार्टन "बंटी बबली" शराब, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी बेगूसराय में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, महिला को लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर भागलपुर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ सिपाही ने की छेड़खानी, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज पिटाई से महादलित की मौत मामले में जमुई SP ने की कार्रवाई, SC-ST थानाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी को किया लाइन हाजिर 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या, ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा ने की कार्रवाई की मांग
29-Dec-2024 11:22 AM
Reported By:
BPSC Protest : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर अब राजनीति तेज होती जा रही है। अब इस मामले में वाम दल माले ने पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। मीडिया को जानकारी देते हुए माले ने शनिवार को बताया कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, रेल परिचालन को भी रोका जाएगा।
वहीं, माले ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है। माले के जरिए किए जाने वाले चक्का जाम की घोषणा का समर्थन AISA और RYA ने भी किया है। इसके साथ ही अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग मांगा गया है। माले ने सरकार को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि पीटी परीक्षा को रद्द करना होगा। अगर परीक्षा को रविवार तक रद्द करने की घोषणा नहीं होती है तो बिहार में यह चक्का जाम विकराल रूप से होगा।
बता दें कि पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आज 11वें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थी धरना बैठे थे। BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अपना धरना जारी रखे हुए हैं। व हीं बीपीएससी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पेपर लीक हुआ ही नहीं तो परीक्षा कैंसिल करने का सवाल ही नहीं होता है. बापू परीक्षा सेंटर में जो परीक्षा प्रभावित हुई थी उसको लेकर नई तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है और चार जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लंबे वक्त से बीपीएससी अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं और अब उन्हें विपक्षी दलों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है। इन अभ्यर्थियों के लिए अब चक्का जाम करने की तैयारी माले कर रही है।