बिहार: बालू माफिया से सांठगांठ पड़ी भारी, DIG ने आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड

बिहार: बालू माफिया से सांठगांठ पड़ी भारी, DIG ने आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड

SASARAM: काले हिरण के शिकार के मामले में तत्कालीन थानेदार के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब रोहतास में एक और पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक्शन हुआ है। बालू माफिया से साठगांठ करने के आरोप में एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।


दरअसल, अमझोर के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को रोहतास के शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें समझोर के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर किसी बालू कारोबारी से पैसे की लेनदेन से संबंधित बातचीत कर रहे थे। 


शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने इस ऑडियो क्लिप की जांच करवाई थी। जांच के बाद मामला सही साबित हुआ। जिसके बाद उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को बालू तस्करों से मिलीभगत के आरोप में निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है और किसी भी भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को नहीं बख्शा जाएगा।