1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Fri, 25 Mar 2022 12:45:46 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : खबर रोहतास जिला के नटवार से है, जहां बाइक दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतक इस्माइल अली तथा मनोज यादव बक्सर जिला के इटारी थाना के इंदौर गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि यह दोनों दोस्त मनोज यादव के बहन के यहां रोहतास के मसौना से बक्सर लौट रहे थे। इसी दौरान नटवार थाना क्षेत्र के रामपुर के पास बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गए तथा गहरे गड्ढे में चले गए। जिस कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
मृतक इस्माइल अली तथा मनोज यादव एक ही गांव के निवासी थे। मृतक मनोज के भाई एसपी यादव ने बताया कि घटना के बाद जैसे ही उन लोगों को सूचना मिली, आनन-फानन में नटवार पहुंचे। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है।
बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर जिले में एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं एक को गंभीर स्थिति में एक निजी नर्सिंग होम होम में भर्ती कराया गया है।