1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Apr 2023 05:01:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में अवैध संबंध को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद उसका प्राइवेट पार्ट जला दिया और शव को पुनपुन नदी में फेंक दिया है। पालीगंज के सीगोड़ी थाना क्षेत्र स्थित पुनपुन नदी से युवक का शव बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को नदी की तरफ जा रहे कुछ ग्रामीणों ने युवक का श नदी में तैरता हुए देखा। इस बात की जानकारी जैसे ही गांव के अन्य लोगों को हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को नदी से बाहर निकलवाया।
युवक के प्राइवेट पार्ट समेत कुछ अंगों को जलाया गया है ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है।