बिहार : बच्चों के विवाद में फायरिंग : एक परिवार के तीन लोग जख्मी

बिहार : बच्चों के विवाद में फायरिंग : एक परिवार के तीन लोग जख्मी

NAWADA : बिहार के नवादा में बच्चों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया है। बदमाशों ने पहले लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की और फिर एक युवक पर फायरिंग कर दी। जिसमें वह जख्मी हो गया। इस घटना के बाद सभी जख्मी को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव की है। जहां बच्चों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें एक युवक को गोली लगने की खबर है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 


वहीं, इस घटना में तीनों जख्मी को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां जख्मी की पहचान सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार और उत्तम कुमार के रूप में हुई है। सभी बुधौली गांव के ही निवासी हैं और एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार के लोगों में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


इस घटना में उत्तम कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। बच्चों की लड़ाई में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए हैं और सभी का इलाज किया जा रहा है।