BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 May 2022 01:06:16 PM IST
- फ़ोटो
Patna: बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण से ग्रसित था। कोरोना ने कई घरों को तबाह कर दिया। इस संक्रमण की चपेट में आकर हजारों लाखों लोगो की जान चली गई। मंदिर हो या बाजार केवल सन्नाटा पसरा रहता था। वहीं, अब जहां इस बिमारी से निजाद मिला है, तो लोग में एक बार फिर से त्योहार और शादी को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रहा है। पटना में 3 मई को होने वाली अक्षय तृतीया को लेकर तैयारियां जोरो पर है। अक्षय तृतीया के लिए सर्राफा बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बाकरगंज से लेकर बोरिंग रोड समेत शहर के कई इलाकों में सोना चांदी की दुकानों में लोगो की भाड़ देखि जा रही है।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड सिमिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा सोनार ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया पर पटना में 50 से 55 करोड़ और प्रदेश में लगभग 100 करोड़ का कारोबार हो सकता है। जबकि अक्षय तृतीया के पहले ही दस करोड़ रूपए से अधिक के आभूषणों की बुकिंग की जा चुकी है।
इस साल अक्षय तृतीया काफी शुभ महूर्त में पड़ रहा है। आचार्य माधव का कहना है कि 3 मई मंगलवार को सिद्धियोग बन रहा है। सिद्धियोग में पुरे दिन सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ रहेगा। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जिस भी चीज की खरीदारी की जाती है उसका कभी नाश नहीं होता। इसलिए लोग ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए इस दिन सोना-चांदी की खरीदारी करते हैं।
गहनों की बढ़ी रेंज घटी
राजधानी में लगे ज्वेलरी प्रदर्शनी में भी सर्राफा कारोबारियों ने जमकर खरीदारी की गई। अक्षय तृतीया को लेकर 1 ग्राम 2 ग्राम के सोने-चांदी के हल्के चीन से लेकर तरह-तरह के हलके आभूषण की बड़ी और एक्सक्लूसिव रेंज घटा दी गई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए राजधानी का प्रतीक सर्राफा दुकानदार शोरूम की तरफ से तरह-तरह के ऑफर भी दिया जा रहा है। सोने चांदी के आभूषणों के और हीरे के आभूषणों की कीमत पर छूट का ऑफर दिया जा रहा है।
कारीगरों को फुर्सत नहीं
सराफा बाजार की व्यवस्था के बीच राजधानी की इच्छा हजार से ज्यादा सराफा कारोबारी को भी अक्षय तृतीया पर जमकर काम मिला है। 2 साल की मंदी के बाद कारीगरों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। सर्राफा कारोबारियों ने कारीगरों से बारीक और डिजाइन काम भी कराया जा रहा है। एआईजीएफ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस बार सर्राफा कारीगरों को एक डेढ़ महीने पहले से ही काम मिलने लगा है।