बिहार : अचानक टूटकर गिरा रेलवे का ओवरहेड तार, डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचान ठप

बिहार : अचानक टूटकर गिरा रेलवे का ओवरहेड तार, डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचान ठप

CHAPRA: छपरा में रेलवे का ओवरहेड तार टूटकर गिरने से करीब दो घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। छपरा-सोनपुर रेलखंड के छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास ओएचई ओवरहेड तार टूटकर गिरने से रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।इस दौरान कई एक्सप्रेस और मेल गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। वहीं भीषण गर्मी में रेल यात्री घंटों परेशान रहे।


ओवरहेड तार टूटने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। छपरा और सोनपुर स्टेशन से टावर वैगन लेकर रेलवे के इंजीनियर पहुंचे और गिरे हुए ओवरहेड तार को ठीक कराया।


इस बीच भीषण गर्मी के कारण यात्री परेशान दिखे। फुलवरिया पैसेंजर, सोनपुर-छपरा पैसेंजर, गोंदिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, समेत कई गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं। करीब दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद परिचालन को सामान्य कराया गया।