PATNA : कोरोना की वजह से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में जो लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर काम कर रहे थे, वे अब वापस अपने घर लौटने लगे हैं. वहीं, बिहार आने वाले यात्रियों के एक अच्छी खबर है. रेलवे ने महाराष्ट्र से बिहार आने वालों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ा दिया है.
इस संबंध में रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार के अनुसार यह फैसला पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है. महाराष्ट्र के पुणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के बीच चलाई जा रही 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है. इनके फेरों में वृद्धि की गई है. नीचे इस खबर में आप उन ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे:
01331पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 21, 24, 28 एवं 31 मई को पुणे से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
01332दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 22, 25, 29 मई एवं 1 जून को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
01333पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 27 मई को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 29 मई को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 मई को अलग-अलग स्टेशनों पर रूकते हुए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया के रास्ते पुणे से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी.
01336 भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 25 मई एवं 1 जून को अपने ठहराव वाले स्टेशनों पर रूकते हुए गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते भागलपुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.
01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी.
01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28 मई को दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.
01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 27 मई को दरभंगा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.