KISHANGANJ: बिहार में प्रवेश करने से पहले ही 10 रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी राजधानी ट्रेन से सफर कर रहे थे. यह कार्रवाई पुलिस ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर की है.
बताया जा रहा है कि 02501 अगरतला-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन से 10 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया. इसमें तीन पुरुष, दो महिला और पांच बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी बिहार के किसी जिले में जाने वाले थे. लेकिन उससे पहले उनको गिरफ्तार कर लिया गया है.
बांग्लादेश के रहने वाले
गिरफ्तार रोहिंग्या ने बताया कि सभी लोग बांग्लादेश के कोक्स बाजार स्थित कुटुपालंग शिविर से फरार हुए थे. 10 जनवरी को बांग्लादेश के कोमिल्ला से भारत के सोनामुरा में घुसे हैं. फिर एजेंट के माध्यम से ट्रेन में सवार हो गए थे. लेकिन इस दौरान ट्रेन में पकड़े गए. बताया जा रहा है कि जब टीईटी ट्रेन में टिकट चेक करने के लिए आए तो सभी को देखा. जिसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई. जीआरपी ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी राजधानी ट्रेन के बी 7 कोच में बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे.