PATNA : बिहार में 100 नगर निकायों का कार्यकाल आज यानी गुरुवार 9 जून 2022 को खत्म हो जाएगा. इसके बाद इन बोर्ड का संचालन प्रशासकों को सौंपे जाने की कवायद की जाएगी. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि इस पर फैसला जल्द होगा. तय समय में चुनाव नहीं होने से नगर निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐसे में जल्द ही इन्हें प्रशासकों को सौंपने का फैसला लिया जाएगा.
बिहार के 6 नगर निगम, 31 नगर परिषद और 63 नगर पंचायतों का कार्यकाल गुरुवार को खत्म हो जाएगा. इनमें आरा, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और बेगुसराय नगर निगम शामिल हैं. इन सभी निकायों में निर्वाचित पार्षदों के कार्यकाल की आखिरी तारीख 9 जून है. चुनाव होने तक इन सभी निकायों के संचालन की जिम्मेदारी प्रशासकों को सौंपी जाएगी.
आपको बता दें कि इन सभी निकायों में चुनाव और शपथ ग्रहण का काम 9 जून 2017 को हुआ था. जहां पार्षदों का कार्यकाल 5 साल का होता है. वहीं पूर्णिया और कटिहार नगर निगम का कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है.