बिहार : आभूषण दुकान से 15 लाख के जेवरात लेकर उड़े, CCTV में कैद हुआ वारदात

बिहार : आभूषण दुकान से 15 लाख के जेवरात लेकर उड़े, CCTV में कैद हुआ वारदात

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां  चोरों ने एक आभूषण दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए है। 


दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी थाना क्षेत्र के फसिहरवा चौक पर स्थित प्रिंस ज्वेलर्श के अंदर तक़रीबन आधा दर्जन की संख्या में पहुंचें चोरों ने आभुषण दुकान से तक़रीबन 15 लाख रुपए मूल्य के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले को लेकर दुकानदार शिवनाथ साह ने बताया कि रोज की तरह वो दुकान बंद कर वह घर चलें गए। जिसके बाद देर रात चोरों के द्वारा उनके दुकान से तक़रीबन 15 लाख रुपए मूल्य के सामान के चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।


वहीं, इस घटना की पूरी जानकारी पानापुर थाने के पुलिस को अवगत करा दिया गया है। जिसके बाद पानापुर थाने की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर किस तरह दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पूरे मामले को लेकर जब हमने पानापुर थाने की पुलिस से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।