ब्रेकिंग न्यूज़

तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

बिहार : 70 रुपए के लिए अदालत में 17 साल चला मामला, 20 हजार खर्च के बाद कोर्ट ने FIR का दिया आदेश

1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jul 2022 03:29:10 PM IST

बिहार : 70 रुपए के लिए अदालत में 17 साल चला मामला, 20 हजार खर्च के बाद कोर्ट ने FIR का दिया आदेश

- फ़ोटो

SHEOHAR : बिहार में जजों की कमी के कारण अदालतों में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं। दिनों दिन राज्य की अदालतों पर मुकदमों का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पुराने मामलों के निपटारे में देरी होना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला शिवहर से सामने आया है, जहां महज 70 रुपए के एक्सपायर्ड दवा को लेकर मुकदमा दर्ज करने में एक शख्स को 17 साल लग गए। 17 साल बाद कोर्ट ने मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इस बीच केस की पैरवी में पीड़ित के 20 हजार रुपए भी खर्च हो गए।


दरअसल, साल 2005 में पुरनहिया प्रखंड के बराही गांव निवासी सुरेंद्र राउत के पेट में अचानक दर्द होने लगा था। जिसके बाद वे अस्पताल जाने के लिए घर से निकल गए। बीच रास्ते में किसी ने उन्हें अदौरी चौक स्थित नंदलाल साह की दवा दुकान पर जाने की सलाह दी। पेट दर्द से परेशान सुरेंद्र राउत बताए गए दवा दुकान पर पहुंचे। जांच के बाद बताया गया कि गैस की परेशानी है। लिहाजा उन्हें एक सिरप और कुछ कैप्सूल दवा दुकानदार ने दे दिया। इसके लिए उन्हें दुकानदार को 70 रुपए देने पड़े थे।


दवा दुकानदार द्वारा दी गई दवा को खाने के बाद उनकी तबीयत और भी बिगड़ने लगी। गांव के एक शख्स ने जब दवा की शीशी पर लगा लेबल देखा तो बताया कि उन्हें एक्सपायर्ड दवा दे दी गई है। सुरेंद्र राउत जब इस बात की शिकायत लेकर नंदलाल की दवा दुकान पर गए तो वहां से उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया। अपनी गुहार लेकर वे स्थानीय थाने में गए लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। न्याया के लिए दर दर भटक रहे सुरेंद्र राउत ने 6 अक्टूबर 2005 को शिवहर अनुमंडल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।


पीड़ित सुरेंद्र राउत ने दवा दुकानदार नंदलाल साह और उसके भाई सुखलाल साह के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया। सुरेंद्र ने एक्सपायर्ड दवा बेचने, बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने और बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने का आरोप लगाया था। तारीख पर तारीफ पड़ती रही और समय बीतता चला गया। 17 साल बाद न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार की कोर्ट ने पुरनहिया थाने में केस दर्ज कर जांच का आदेश पुलिस को दिया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।