PATNA : स्वास्थ्य विभाग में बिहार के चार सिविल सर्जनों समेत कुल 20 डॉक्टरों का तबादला किया है। विभाग ने बुधवार को ही तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके मुताबिक़ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पटना, डा. अविनाश कुमार सिंह को नालंदा का सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। डा. किशोर कुमार मधुप सहरसा का सिविल सर्जन, डा. उमेश चंद्र शर्मा को मुजफ्फरपुर का सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं डा. मिहिर कुमार वर्मा को मुंगेर का सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के तौर पर बहाल किया गया है।
डा. सुनील कुमार, पदस्थापना की प्रतीक्षा से अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग, डा. अंजू सिंह सहायक प्राध्यापक नालंदा से पीएमसीएच पटना, डा. रजत मिश्रा सहायक प्राध्यापक फार्मालाजी, एसकेएमसीएच से पीएमसीएच, डा. राजीव रंजन सहायक प्राध्यापक न्यूरो सर्जरी डीएमसीएच से पीएमसीएच पटना, डा. अपर्णा सिंह विशेष चिकित्सा पदाधिकार कुशेश्वर स्थान दरभंगा से एनएमसीएच पटना, डा. हिमांशु कुमार चिकित्सा पदाधिकारी धनरुआ से आइजीआइएमएस पटना में नियुक्त किया गया है। वहीं डा. ऋचा तुलस्यान दंत चिकित्सा पदाधिकारी डुमरिया गया से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, डा. देवदास सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल जहानाबाद से अधीक्षक सदर अस्पताल जहानाबाद, डा. गोपाल कृष्ण उपाधीक्षक एनएमसीएच पटना से एएनएमसीएच गया, डा. राजेश रंजन चौधरी गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कालेज सिटी से इसी अस्पताल में अधीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है।
डा. शैलेंद्र कुमार वर्मा को सदर अस्पताल वैशाली का अधीक्षक बनाया गया है, डा. प्रदीप कुमार मिश्र गिरियक से मधुबनी, डा. राजीव अंबष्ठ विशेष चिकित्सा पदाधिकारी बगहा से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गया, डा. महेंद्र प्रसाद चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी से जमुई, डा. साजिद हुसैन एसकेएमसीएच से प्रतिरक्षण पदाधिकारी शेखपुरा और डा. अनिल कुमार चिकित्सा पदाधिकारी एलएनजेपी अस्पताल राजवंशी नगर पटना से पीएमसीएच में बहाल किया गया है।