ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश

बिहार: 36 घंटे बाद भी नहीं मिली किशोर की लाश, हत्या की आशंका, आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर किया हंगामा

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 17 Jun 2021 04:09:12 PM IST

बिहार: 36 घंटे बाद भी नहीं मिली किशोर की लाश, हत्या की आशंका, आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर किया हंगामा

- फ़ोटो

AURANGABAD:  किशोर की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक शव का पता नहीं चलने से आक्रोशित लोगों ने पाठक बीगहा खरौना भौली पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पदाधिकारी का घेराव किया।


आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब तक लाश नहीं मिलेगी तब तक रोड को जाम रखेंगे। आज सुबह से ही औरंगाबाद डीएम और एसपी पौथु थाना में कैंप कर रहे हैं। औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। वही डॉग स्क्वायर्ड और गोताखोरो की मदद से खोजबीन की जा रही है। मौके पर कई थाने की पुलिस भी कैंप कर रही है। 


दरअसल पौथू थाना क्षेत्र के बरपा गांव निवासी अजीत शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र राहुल की हत्या के बाद खरौना और बरपा गांव के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों गांव में तनाव की सूचना पर बुधवार की रात में ही औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार , एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार, पौथू प्रशासन सहित कई पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे थे। रात भर पुलिस पदाधिकारियों ने खरौना गांव पर पैनी नजर रही। लेकिन जब 36 घंटा बीत जाने के बाद भी शव का पता नहीं चला। तब ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो उठे। लोगों ने पाठक बीघा-खरौना भौली पथ को जाम कर दिया और इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों का घेराव किया। 


मृतक के चाचा चितरंजन शर्मा ने बताया कि उनका भतीजा राहुल रोजाना की तरह सुबह में गांव से पश्चिम खरौना गांव की तरफ दौड़ने जाता था। इसी बीच एक खेत में उसकी हत्या कर दी गयी। खेत के मालिक गणेश यादव खरौना गांव के रहने वाले हैं। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि खरौना गांव के गणेश यादव ने ही राहुल की हत्या कर शव को छिपा दिया है। राहुल के साथ उसका साथी विक्रम भी साथ में ही था। जो घटना के बाद से फरार हैं। 



परिजनों का आरोप है कि राहुल की हत्या बुधवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास की गयी है। जब वह घर नहीं लौटा तब उसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बुधवार की शाम पौथु थाना को इसकी सूचना दी गई। हत्या के बाद आक्रोशित बरपा गांव के लोग खरौना गांव निवासी गणेश यादव के घर पहुंचे लेकिन तब तक गणेश यादव अपने परिवार के साथ घर मे ताला बंद करके फरार हो गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।