PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक बार फिर विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग लग गई है। आग बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर लगी है। आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि 9 दिनों के भीतर विश्वेश्वरैया भवन में दूसरी बार लगी आग लगी है। बीते 11 मई को भी विश्वेश्वरैया भवन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई थी। इस अगलगी की घटना में एक कर्मी की झुलने से मौत हो गई थी। करीब 17 घंटों की भारी मशक्कत के बाद दमकल की 50 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। सबसे पहले पांचवी मंजिल पर आग लगी थी और इसके बाद छठी से लेकर चौथी और तीसरी मंजिल तक इसकी चपेट में आ गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे थे।मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। आग लगने की घटना के बाद विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला था। विपक्ष ने सवाल उठाया था कि कहीं महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खत्म करने के लिए तो कोई साजिश नहीं रची गई।